अमर होने की ये कैसी ज़िद्द, 46 की उम्र में 'बच्चे' जैसे दिखने लगे अरबपति "bryan johnson" तस्वीर किया साझा।
   
 
Brian Johnson
Mkyadu
3 Min Read

लोग अमर होने के लिए क्या कुछ नहीं कर लेते ऐसे ही एक अरबपति व्यक्ति ने अमर होने के लिए जो कुछ किया उसने सबको चौका दिया, 46 की उम्र में बच्चे जैसे दिखने लगा ब्रायन जॉनसन (bryan johnson)के चेहरा।

16 करोड़ रूपए खर्च करते हैं अपने शरीर पर सालाना brian johnson

अमर होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते, ऐसे ही एक अमेरिका के अरबपति ने कभी ना मरने की ज़िद्द ठान लिया है, उनकी ज़िद्द है की वो कभी नहीं मरेंगे जिसके लिए वो क्या कुछ नहीं करते सलाना 16 करोड़ रुपए खर्च करते हैं जॉनसन अपने शरीर पर।

17 साल के बेटे का खून खुद को चड़वाया

जॉनसन ने जवान दिखने के लिए क्या कुछ नहीं किया उनके अलग अलग प्रयोग जिससे सुनकर कोई भी आश्चर्यचकित हो जाए और कुछ तो उनको बेवकूफ़ भी बता सकते है क्योंकि जॉनसन ने जवान दिखने के लिए खुद के 17 वर्षीय बेटे का खुन अपने शरीर में चड़वाया है।

Whatsapp Channel

फ़िर अलग अलग प्रकार के एंटी एजिंट ट्रिटमेंट भी लिए हैं। जॉनसन ने खुद का डाइट प्लान भी बनाया है जिसमे वो सुबह के 11 बजे तक अपना खाना खाते हैं उसके बाद कुछ भी नहीं खाते, रात में 8:30 तक सो जाते हैं उन्होंने अपनी एक तस्वीर मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें जॉनसन 46 की उम्र में भी “बच्चे”जैसे दिखने लगे हैं।

‘प्रोजेक्ट बेबी फेस’ शुरू किया है bryan johnson ने।

कैलिफोर्निया मूल के जॉनसन ने अपनी अमर होने की ज़िद्द इस तरह पाल रखी है कि उसके लिए वो क्या कुछ नहीं करना चाहते अरबपति जॉनसन ने 46 की उम्र में बच्चे जैसे दिखने के लिए खुद पर ‘प्रोजेक्ट बेबी फेस’ ट्रिटमेंट लिया है। जिसे उन्होंने खुद महीने पहले शुरू किया था।

bryan johnson के पोस्ट

ब्रायन जॉनसन ने खुद पर प्रोजेक्ट बेबी फेस ट्रिटमेंट का प्रयोग किया और अरामी खुद की तस्वीरें शोसल मीडिया पर पोस्ट कर्क्रिमा ने भी लिखा है- प्रयोग के पहले ही साल में मैं नमकीन हो गया हूं और चेहरे का घनत्व काफी कम लग रहा है,10 एक महीने पहले ही प्रोजेक्ट बेबी फेस ट्रिटमेंट शुरू हुआ था। बताओ हम कैसे लग रहे हैं?

लोगो ने दी जॉनसन को अपनी प्रतिक्रियाएं।

जॉनसन की बेबी फेस ट्रिटमेंट पोस्ट देख लोगो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमे एक यूजर ने कहा है कि- यह आश्चर्यजनक है आप खुद को उस तरह से नहीं देखते जैसे लोग अपको देखते है। एक अन्य यूजर्स कहता है- यह बहुत ही सिंथेटिक प्रयोग है, खुद को प्रचारित करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते।

Recent posts