कांकेर। जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दो दिन पहले रात के समय एक युवक ने स्टाफ नर्स से छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जिससे अस्पताल के कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है।
गनीमत रही कि समय रहते अन्य स्टाफ ने नर्स की मदद की, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है। नर्सों का कहना है कि मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा जिम्मेदारी प्रबंधन की है, लेकिन हालात भगवान भरोसे हैं।
सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में कई CCTV कैमरे खराब पड़े हैं और परिसर में बना पुलिस सहायता केंद्र भी सिर्फ नाम का है। पीड़ित नर्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार जरूर किया, लेकिन इससे अस्पताल स्टाफ की चिंता कम नहीं हुई।