रायपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहली बार शामिल होंगे, जो उनके सीएम बनने के बाद की पहली नीति आयोग मीटिंग होगी।
बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी, जिसका विषय है – ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’। इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ शामिल होंगे।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। कल एक और विशेष बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा हिस्सा लेंगे।
बैठक में राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय, विकास की चुनौतियां, स्थायी रोजगार के अवसर, उद्यमिता और कौशल विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही यह भी बताया जाएगा कि राज्य किस तरह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दे सकते हैं।