Nicholas Pooran Retirement: नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने मात्र 29 साल की उम्र में यह चौंकाने वाला कदम उठाया है। पूरन ने यह घोषणा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की, जिससे उनके फैंस और क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है।
निकोलस पूरन हाल ही में IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलते नजर आए थे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी भी की और कई मैचों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई।