फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वो भारत ही नहीं, दुनिया भर में लाइव शो करती हैं और उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है।
नेहा के भाई टोनी कक्कड़ और बड़ी बहन सोनू कक्कड़ भी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन नेहा जितनी पॉपुलैरिटी उन्हें नहीं मिली।
अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने कक्कड़ फैमिली के फैंस को चौंका दिया है। दरअसल, सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सभी को हैरान कर दिया।
सोनू कक्कड़ ने एक्स (Twitter) पर लिखा-
“आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही। यह फैसला मैंने गहरी भावनात्मक पीड़ा के कारण लिया है और आज मैं बहुत दुखी हूं।”
सोनू का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनके रिश्ते में ऐसा क्या हुआ, जो ये दूरी आ गई।