नई दिल्ली। दिल्ली स्थित भारतीय नौसेना मुख्यालय में तैनात एक क्लर्क विशाल यादव को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और डॉकयार्ड निदेशालय में कार्यरत था।
🕵️♂️ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी भी लीक की
पुलिस के अनुसार, विशाल यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी संवेदनशील सैन्य जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर को दीं। बदले में उसने पैसे लिए, जो उसे क्रिप्टोकरेंसी और बैंक खातों के जरिए मिलते थे।
🚨 राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने दबोचा
कई महीनों की निगरानी के बाद राजस्थान पुलिस की खुफिया इकाई ने यादव को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत गिरफ्तार किया।
जांच में खुलासा हुआ कि वह लंबे समय से पाक एजेंट ‘प्रिया शर्मा’ के संपर्क में था, जो असल में एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर है।
🎮 ऑनलाइन गेमिंग की लत बनी वजह
पुलिस का दावा है कि यादव ऑनलाइन गेम में भारी नुकसान झेल चुका था। इसी नुकसान की भरपाई के लिए वह गोपनीय जानकारी बेचकर पैसे कमा रहा था।
