नागा चैतन्य ने सामंथा से तलाक पर दी बड़ी सफाई, कहा- 'हमने सोचा-समझा फैसला लिया'" News4u36
नागा चैतन्य ने सामंथा से तलाक पर दी बड़ी सफाई, कहा- 'हमने सोचा-समझा फैसला लिया'

नागा चैतन्य ने सामंथा से तलाक पर दी बड़ी सफाई, कहा- ‘हमने सोचा-समझा फैसला लिया'”

20250616_121247

साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक के बाद के अनुभव पर खुलकर बात की।

तलाक पर बोले नागा चैतन्य

नागा चैतन्य ने एक पॉडकास्ट में कहा कि उनका तलाक 4 साल बाद भी चर्चा का विषय बना है, जो उन्हें समझ में नहीं आता। उन्होंने कहा कि दोनों ने यह निर्णय सोच-समझकर लिया था और अब वे अपने-अपने तरीके से जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। चैतन्य ने कहा, “हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, और अब मुझे लगता है कि इसे लेकर और कुछ समझाने की जरूरत नहीं है।”

तलाक को गॉसिप बनाने पर नाराजगी

नागा ने यह भी कहा कि दोनों ने अपनी प्राइवेसी मांगी थी, जिसे सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने मीडिया और फैंस से अनुरोध किया कि तलाक के बारे में गॉसिप न करें। चैतन्य ने बताया, “मैं शांति से आगे बढ़ रहा हूं, और सामंथा भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ी है। मुझे प्यार मिला है और मैं खुश हूं। फिर भी, क्यों मुझे क्रिमिनल जैसा बर्ताव किया जाता है?”

तलाक पर संजीदा विचार

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी और 2021 में तलाक ले लिया था। नागा चैतन्य ने कहा कि तलाक उनके लिए एक सेंसेटिव मुद्दा है, क्योंकि वह खुद एक टूटे हुए परिवार से आते हैं, और कोई रिश्ता खत्म करने से पहले वह 1000 बार सोचते हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print