सरगांव, छत्तीसगढ़: सरगांव के रामबोड़ स्थित कुसुम स्टील प्लांट में हुए हादसे की जांच अब तेज़ी से की जाएगी। इस हादसे में चार मजदूर साइलो टैंक की चपेट में आकर दब गए थे, और इस घटना में एक मजदूर की जान भी चली गई। अब इस मामले की विस्तृत और निष्पक्ष जांच के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक 6 सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन किया है।
विशेष टीम का गठन
एसपी भोजराम पटेल ने मामले की जांच को प्राथमिकता देते हुए एक 6 सदस्यीय जांच टीम बनाई है। इस टीम का पर्यवेक्षण डीएसपी नवनीत पाटिल करेंगे, जबकि टीआई संतोष शर्मा को जांच टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। टीम को 15 दिनों के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान टीम को अन्य सभी कार्यों से मुक्त रखा गया है, ताकि वे हादसे की हर पहलू से गहराई से जांच कर सकें।
हादसे का विवरण
कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में हुए इस हादसे में चार मजदूर साइलो टैंक के नीचे दब गए थे। घटना में एक मजदूर मनोज कुमार धृतलहरे को मौके पर बचाया गया और उसे बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जब भारी साइलो को हटाया गया, तो मलबे के नीचे तीन और शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान बिलासपुर के सरकंडा निवासी इंजीनियर जयंत साहू, जांजगीर-चांपा जिले के तागा निवासी मजदूर अवधेश कश्यप और बलौदाबाजार जिले के अकोली निवासी मजदूर प्रकाश यादव के रूप में हुई।