पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद-टोबैगो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना की यात्रा के बाद शुक्रवार को त्रिनिदाद और टोबैगो के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे। राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन के एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर और अन्य गणमान्य नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
स्वागत समारोह में भोजपुरी चौताल का आयोजन हुआ, जिसे स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों के लिए आयोजित सामुदायिक सभा को संबोधित किया।
राम मंदिर की प्रतिकृति और पवित्र जल भेंट
रात्रिभोज के दौरान पीएम मोदी ने त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति, सरयू नदी का पवित्र जल, और प्रयागराज के महाकुंभ का जल भेंट किया। उन्होंने कहा कि यह उपहार भारत और त्रिनिदाद-टोबैगो के गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रिश्तों का प्रतीक है।
मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा –
“यह भेंट हमारी साझी विरासत और आध्यात्मिक जुड़ाव का प्रतीक है, जो दोनों देशों को जोड़ता है।”
भोजन के दौरान मोदी को सोहारी पत्ते पर पारंपरिक व्यंजन परोसे गए, जो स्थानीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है।
PM मोदी ने कहा – कमला प्रसाद ‘बिहार की बेटी’ हैं
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को ‘बिहार की बेटी’ कहा। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज भारत के बक्सर (बिहार) से थे।
मोदी ने भावुक होकर कहा –
“हम खून या उपनाम से नहीं, बल्कि अपनापन से जुड़े हैं। भारत हमेशा आपके स्वागत के लिए तैयार है।”
त्रिनिदाद-टोबैगो का रामभक्ति से जुड़ाव
मोदी ने कहा कि त्रिनिदाद-टोबैगो के लोगों ने राम मंदिर निर्माण के समय अयोध्या के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं, जो आज भी उस भक्ति भावना को दर्शाता है।
उन्होंने कहा –
“मैं यहां राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी का जल लेकर आया हूं। यह आस्था का अमृत है, जो हमारी सांस्कृतिक जड़ों को जीवित रखता है।”