रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को अपने घर पर अपने परिवार के साथ पोरा त्योहार मनाया। उन्होंने परंपरागत तरीके से बैलों की मूर्तियों की पूजा की और छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, चौसेला और खुरमी का भोग अर्पित किया। इस पूजा में परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ शामिल हुईं।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपने नाती-पोतों के साथ पोरा त्योहार का आनंद लेते हुए दिखे। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों को पोरा त्योहार की शुभकामनाएं दीं और भगवान से छत्तीसगढ़ के किसानों की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की।