उत्तरप्रदेश: हरदोई के बेनीगंज इलाके में एक लड़की बीमार होने पर झाड़-फूंक कराने मौलाना के पास गई थी। लड़की का आरोप है कि मौलाना ने उसे जिन्नात से वश में कर रखा है। पुलिस ने शिकायत के बाद भुसौरी गांव के एक मुस्लिम धर्मगुरु को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। गांव के एक व्यक्ति, जो मजदूरी करता है, के पांच बेटे और दो बेटियां हैं। उसकी छोटी बेटी को बुरी आत्मा का साया होने का शक था, इसलिए पहले उसने गांव के एक व्यक्ति से झाड़-फूंक करवाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद वह बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भुसौरी पुरवा में रहने वाले मुफ्ती इमरान से मिली। इमरान ने झाड़-फूंक से उसकी बेटी को ठीक कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि वह ठीक होकर घर लौट आती थी, लेकिन मौलाना अपने जिन्नात भेजकर उसे फिर बीमार कर देता था, जिससे उसे बार-बार मौलाना के पास जाकर झाड़-फूंक करवानी पड़ती थी। लड़की के पिता ने बताया कि वे लखीमपुर के गोला में एक गद्दी पर भी गए थे, लेकिन वहां कोई फायदा नहीं हुआ। तब से वे इमरान से ही झाड़-फूंक करवा रहे थे। इसके बाद से उनकी बेटी बार-बार इमरान का नाम लेकर शोर मचाने लगती थी, और जब उसे फिर इमरान के पास ले जाया जाता, तो वह ठीक हो जाती थी।