सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पुवर्ती में एक बेहद खास शादी देखने को मिली। इस शादी में दुल्हन के भाई का फर्ज निभाया CRPF के जवानों ने।
दरअसल, गांव की एक बेटी की शादी थी और गांव के पास ही कैम्प में तैनात CRPF की 150वीं बटालियन के जवान ड्यूटी पर थे। जब विदाई का वक्त आया, तो गांववाले दुल्हन को लेकर सीधे कैम्प पहुंच गए ताकि बेटी अपने भाइयों से विदा हो सके।
CRPF जवानों ने भावुक पल को अपनाया और भाई का फर्ज निभाते हुए नेग भी दिया, साथ ही शादी की खुशियों में गांववालों के साथ नाचते-गाते शामिल हुए।
यह तस्वीर उस गांव की है, जो कभी नक्सल हिंसा के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वहां शांति और विश्वास की नई मिसाल कायम हो रही है।
सरकार की ओर से चलाए जा रहे शांति बहाली और विकास कार्यों का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है।