Mahtari Vandan Yojana: रायपुर: महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये का वित्तीय समर्थन देना है। योजना के तहत हर माह की पहली तारीख को महिलाएं अपनी राशि प्राप्त करती हैं। अगस्त महीने में भी यह किस्त समय पर जारी की गई है।
हालांकि, इस बीच एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है कि महतारी वंदन योजना के तहत 29 हजार से अधिक हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस बात की जानकारी दी कि पिछले 10 महीनों में यह संख्या 29 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है।
उन्होंने बताया कि अब मृत हितग्राहियों के खातों में कोई भी भुगतान नहीं किया जाएगा। इस कदम के बाद, मृत हितग्राहियों के खातों से पैसा रोका जा चुका है। फिलहाल, राज्य में 70 लाख से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं।