इन दिनों भारतीय सिनेमा में माइथोलॉजिकल कहानियों का दबदबा है। कर्ण, महाभारत और रामायण जैसी कहानियां फिल्मी परदे पर सजी हैं। अब इस कड़ी में एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है, वह है विक्की कौशल, जो ‘महावतार’ फिल्म में भगवान परशुराम का किरदार निभाएंगे।
विक्की की इस फिल्म का ऐलान हाल ही में किया गया है, और इसे डायरेक्ट करेंगे अमर कौशिक, जो ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे दिनेश विजन, जो पहले भी कई हिट फिल्मों के निर्माता रहे हैं। विक्की कौशल की यह फिल्म ‘महावतार’ 2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
इस फिल्म में विक्की को परशुराम के किरदार में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें विक्की कौशल का लुक जबरदस्त लग रहा है। अब यह देखना होगा कि विक्की इस महाकाव्य किरदार को पर्दे पर कितना जीवंत कर पाते हैं।