सट्टे के कारोबार के प्रमुख नाम सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल एक बार फिर चर्चा में हैं। 9, 10 और 11 दिसंबर को दुबई के ले मेरेडियल होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान इन दोनों का नाम सुर्खियों में आया। इस कार्यक्रम में सट्टा कारोबार से जुड़े कई लोग मौजूद थे, और एक चैनल ने इसका सीधा प्रसारण भी किया। कार्यक्रम में भिलाई और आसपास के क्षेत्रों के लोग भी शामिल थे, जिसके बाद पुलिस ने उनकी कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है।
पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा होने की संभावना
पुलिस के मुताबिक, इस आयोजन में 5000 से ज्यादा लोग शामिल थे, जिनमें से 1,000 से ज्यादा लोग छत्तीसगढ़ और विशेषकर भिलाई के निवासी थे। इन लोगों की जीवनशैली पिछले कुछ वर्षों में काफी बदल चुकी है, और अब पुलिस उनके बैंक खातों, फोन नंबर और रिश्तेदारों की जानकारी जुटाने में जुटी है। खबरों के मुताबिक, भिलाई और दुर्ग के कई लोग दुबई में सौरभ चंद्राकर के पास काम कर रहे हैं, और उनके परिवारों को प्रतिमाह लाखों रुपए का वेतन भेजा जा रहा है।
सौरभ चंद्राकर पर फिर से शिकंजा कसने की तैयारी
दुर्ग पुलिस ने अब सौरभ चंद्राकर और उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस कथा में शामिल लोगों की पहचान जुटा रही है, और जल्द ही इनमें से कई लोगों का लिंक सौरभ और रवि से जुड़ा हो सकता है। इसके अलावा, महादेव सट्टा ऐप की वैधता को लेकर भी पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। महादेव एप के प्रमोटर्स ने अपने सिस्टम को दो महीने से दूसरे ऐप में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है, ताकि पुलिस की निगाह से बच सके। लेकिन पुलिस अब भी भिलाई-दुर्ग से दुबई पहुंचे लोगों की जानकारी ट्रैक कर रही है, और जल्द ही इस बारे में बड़ा खुलासा हो सकता है।
स्वाभिमान मंच की शिकायत और सरकार की चुप्पी
इस बीच, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को शिकायत भेजी है। उनका आरोप है कि सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार करने की जानकारी सरकार ने दी थी, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की है कि सौरभ चंद्राकर को दुबई से भारत लाकर गिरफ्तार किया जाए।
महादेव एप का नया रूप और बढ़ता कारोबार
महादेव सट्टा एप के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बाद, प्रमोटर्स ने अपने कारोबार को दूसरे ऐप में ट्रांसफर कर दिया है, लेकिन अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग सका है। सट्टा कारोबार अब भी विभिन्न नामों के तहत देशभर में चल रहा है, और इस में सबसे ज्यादा लोग भिलाई-दुर्ग से दुबई पहुंचे हैं।
शिव महापुराण कथा में महादेव सट्टे के लोग भी शामिल
इतना ही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ वीडियो वायरल करने वाले शुभम सोनी भी इस शिव महापुराण कथा में नजर आए। इससे साफ है कि महादेव सट्टे के लोग हर जगह से इस कथा में पहुंचे थे। अब पुलिस इन सभी के लिंक तलाशने में जुटी हुई है, और जल्द ही इनकी जानकारी जुटाकर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का कनेक्शन ढूंढने की कोशिश कर रही है।