रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लेजेंड 90 क्रिकेट का शानदार आगाज हो चुका है। उद्घाटन मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने दिल्ली रॉयल्स को 5 विकेट से हराया।
मैच से पहले उर्वशी रौतेला की धमाकेदार परफॉर्मेंस
मैच से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने डांस और म्यूजिकल ग्रुप के साथ रंगारंग प्रस्तुति दी, जिससे दर्शकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला।
मैच का हाल:
दिल्ली रॉयल्स (पहली पारी):
शिखर धवन की कप्तानी में 15 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए।
दनिस्का गुणाथिलिका: 33 गेंदों में 73 रन।
रोस टेलर: नाबाद 39 रन।
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स (दूसरी पारी):
2 गेंद शेष रहते 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाकर जीत हासिल की।
पवन नेगी और गुरुकिरत सिंह मान ने शानदार अर्धशतक जमाए।
गेंदबाजों का प्रदर्शन:
कलीम खान: 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट।
सिद्धार्थ कौल: 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट।
अभिमन्यु मिथुन: 1 विकेट लिया।
आज के मुकाबले (7 फरवरी):
शाम 4 बजे: राजस्थान किंग्स 🆚 दुबई जायंट्स
शाम 7 बजे: गुजरात सैम्प आर्मी 🆚 बिग बॉयज़