अभिनेत्री लारा दत्ता के पिता और भारतीय वायुसेना के पूर्व विंग कमांडर ललित कुमार दत्ता (एलके दत्ता) का निधन हो गया है। 31 मई को लारा दत्ता अपने पति महेश भूपति के साथ मुंबई में अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।
अंतिम विदाई में भावुक दिखीं लारा दत्ता
सोशल मीडिया पर लारा दत्ता की अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए भावुक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस एक ओर जहां एलके दत्ता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं लारा को इस मुश्किल समय में हिम्मत दे रहे हैं।
भारतीय वायुसेना में थे विंग कमांडर
लारा के पिता एलके दत्ता भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे और उन्होंने देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वे लारा की जिंदगी में एक प्रेरणास्रोत रहे।
लारा ने हाल ही में पिता को किया था जन्मदिन पर विश
लारा दत्ता ने इसी महीने 12 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी थी और मिस यूनिवर्स बनने की 25वीं वर्षगांठ भी मनाई थी।
उन्होंने लिखा था:
“12 मई मेरे लिए बहुत खास दिन है – मेरे पिता का जन्मदिन और वो दिन जब मैंने 25 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। समय बहुत तेज़ी से निकल जाता है।”
पिता से था गहरा लगाव
लारा अपने पिता के बेहद करीब थीं। वे कई बार फादर्स डे और अन्य अवसरों पर उनके साथ तस्वीरें साझा करती रही हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके पिता ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उनके निधन से लारा बुरी तरह टूट चुकी हैं।
कैंसर से लड़े थे एलके दत्ता
जानकारी के अनुसार, एलके दत्ता को कुछ साल पहले फेफड़ों का कैंसर हुआ था, लेकिन उन्होंने बीमारी को मात दी थी।
लारा दत्ता की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो लारा दत्ता पिछली बार फिल्म ‘इश्क-ए-नादान’ में नजर आई थीं। अब वे जल्द ही:
‘वेलकम टू द जंगल’ (अक्षय कुमार के साथ)
‘रामायण’ (रणबीर कपूर अभिनीत, जिसमें वे केकैयी की भूमिका निभाएंगी) में दिखाई देंगी।