lakhpati didi yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। उन्होंने अपने जलगांव दौरे की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान करने को लेकर बहुत उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ‘लखपति दीदी’ स्कीम महिलाओं के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अहम है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में मदद करेगी बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी।
Lakhpati didi yojana: अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं 25 अगस्त को ‘लखपति दीदी’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए जलगांव में रहने के लिए उत्सुक हूं। इस कार्यक्रम में 11 लाख ‘लखपति दीदियों’ को प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे। यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।”
Whatsapp Channel |
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 5,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण जारी करेंगे, जिससे लगभग 2,35,400 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को लाभ होगा, जिनमें 25.8 लाख सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा, 2,500 करोड़ रुपये का रिवाल्विंग फंड भी जारी किया जाएगा, जिससे 48 लाख सदस्यों वाले 4.3 लाख एसएचजी को फायदा होगा।