कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहने पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। साथ ही, उन्होंने मुंबई हैबिटेट स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ की आलोचना की है।
क्या कहा कामरा ने?
कामरा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर 4 पन्नों का बयान जारी कर कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने वही कहा जो अजित पवार ने भी कहा था। मैं भीड़ से नहीं डरता और छिपकर बैठने वाला नहीं हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वे इनसे घबराने वाले नहीं हैं।
स्टूडियो में तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया
कामरा ने कहा कि कोई भी मनोरंजन स्थल कलाकारों के विचारों के लिए जिम्मेदार नहीं होता। उन्होंने मजाक में कहा, “अगर आपको बटर चिकन पसंद नहीं आता, तो इसका मतलब यह नहीं कि टमाटर के ट्रक पलट दो!”
My Statement – pic.twitter.com/QZ6NchIcsM
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 24, 2025
धमकियों पर क्या बोले?
उन्होंने कहा कि “अभिव्यक्ति की आज़ादी सिर्फ अमीर और शक्तिशाली लोगों की चापलूसी के लिए नहीं होनी चाहिए। नेताओं और राजनीतिक व्यवस्था का मजाक उड़ाना गैरकानूनी नहीं है।”
अगला शो कहां करेंगे?
कामरा ने व्यंग्य करते हुए कहा, “अब अगला शो मुंबई के एलफिन्स्टन ब्रिज पर करूंगा, जिसे वैसे भी गिराने की जरूरत है।”
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कामरा ने अपने शो ‘नया भारत’ में बिना नाम लिए शिंदे को “गद्दार” कहा। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में 20 शिवसेना कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और कामरा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इसके चलते स्टूडियो को बंद कर दिया गया है।