Korba snake news: कोरबा के पोड़ीबहार इलाके में एक घर के टॉयलेट सीट में 6 फीट लंबा कोबरा बैठा मिला। घर के एक सदस्य ने जब बाथरूम का दरवाजा खोला, तो अचानक सांप की फुफकार सुनकर डर गया और तुरंत घरवालों को इसकी जानकारी दी।
डर के मारे बाहर भागा युवक
सतीश कुमार सुबह-सुबह नींद में बाथरूम जाने के लिए उठा। जैसे ही उसने दरवाजा खोला, उसे कोबरा की फुफकार सुनाई दी। यह देखकर वह घबरा गया और चिल्लाते हुए बाहर भाग गया। उसकी आवाज सुनकर घर के बाकी लोग और पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। सभी ने देखा कि कोबरा बाथरूम में फन फैलाकर बैठा था।
स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
घरवालों ने तुरंत स्नेक कैचर टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया। मकान मालिक का कहना है कि सांप बाथरूम में कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन उसे देखकर कुछ समय के लिए सभी की सांसें थम गई थीं। स्नेक कैचर के अनुसार, कोबरा करीब 6 फीट लंबा था।