कोरबा। टीपी नगर मार्ग पर एक युवती से सरेराह छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो युवकों ने युवती से कहा – “पब चलोगी क्या?” जिस पर युवती ने बहादुरी दिखाते हुए उनका पीछा किया, वीडियो बनाया और ट्रैफिक सिग्नल पर चाबी निकालकर फटकार लगाई।
युवती ने मौके पर ही युवकों को सबक सिखाया और बाद में थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर बाइक नंबर से आरोपियों की पहचान की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
दीपक कुमार खुटे (25), निवासी सैंडल, थाना उरगा, कोरबा
सुरेंद्र कुर्रे (20), निवासी चांपा, थाना चांपा, जांजगीर-चांपा
क्या हुआ था?
युवती अपने टू-व्हीलर से जा रही थी, तभी दोनों युवक बाइक से पीछा करते हुए अश्लील टिप्पणी करने लगे।
युवती ने विरोध करते हुए उनकी बाइक की चाबी फेंकी और सबके सामने कड़ी फटकार लगाई।
वीडियो बनाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।