Kondagaon Bus accident: कोंडागांव, छत्तीसगढ़: कोंडागांव जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे 30 पर हुआ, जहां बस में सवार 12 बच्चे घायल हो गए और दो लोगों, एक शिक्षक और बस के ड्राइवर की मौत हो गई।
हादसा कैसे हुआ?
घटना उस समय घटी जब स्कूली बच्चों से भरी बस तीर्थगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बारसूर से भ्रमण के बाद वापस लौट रही थी। कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के पास बस ट्रक से टकरा गई।
घायलों का इलाज जारी (Kondagaon Bus accident: )
हादसे में घायल हुए 12 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से 4 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी बच्चे और शिक्षक मिडिल स्कूल केवंट टोला जिला मोहला-मानपुर के निवासी हैं।