×
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी गांव में हुई नाबालिग मुस्कान की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को मिले CCTV फुटेज से अब शक की सुई दूर के रिश्तेदार साहिल धीवर पर आकर टिक गई है।
बाइक पर साथ दिखी मुस्कान, वापस लौटा अकेला युवक
27 जून को मुस्कान का शव खेत में संदिग्ध हालात में मिला था। अब CCTV में वह एक युवक के साथ बाइक पर जाती नजर आ रही है। पुलिस को शक है कि बाइक चला रहा युवक साहिल धीवर ही है।
दूसरे फुटेज में वही युवक अकेले लौटते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे शक और भी मजबूत हो गया है।
घटना के बाद साहिल फरार, तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद साहिल रायपुर छोड़कर फरार हो गया है। खरोरा पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।