बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ओम प्रकाश यादव ने पहले लड़की को शादी का भरोसा दिया, फिर उसके साथ जबरदस्ती की और बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया।
घटना 10 दिसंबर 2024 की है। पीड़िता और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। जब लड़की ने बार-बार शादी की बात की, तो युवक ने धमकी दी और जान से मारने की भी बात कही।
पीड़िता ने पूरी बात अपने परिवार को बताई, जिसके बाद उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।