Khan Sir Reception in Hindi: छात्रों के दिलों में बसने वाले शिक्षक खान सर की रिसेप्शन पार्टी सोशल मीडिया पर छा गई है। इस खास मौके पर उनकी पत्नी पहली बार सबके सामने आईं। लाल रंग के पारंपरिक जोड़े और घूंघट में नजर आईं दुल्हन के साथ स्टेज पर पहुंचे खान सर बहुत खुश दिखाई दिए। उनकी ये सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है।
पहली बार दिखीं खान सर की पत्नी
2 जून 2025 को पटना में हुए रिसेप्शन में खान सर की पत्नी पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखीं। वह पारंपरिक वेशभूषा में और घूंघट में थीं। दोनों ने हाथ में हाथ डालकर स्टेज पर एंट्री की, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग खुश हो गए। यह तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
रिसेप्शन में जुटे छात्र और मेहमान
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिसेप्शन में बड़ी संख्या में छात्रों ने शिरकत की। इसके अलावा शिक्षा और राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी इस समारोह में पहुंचीं। छात्रों ने खान सर की सादगी और उनकी दुल्हन की शालीनता की खूब तारीफ की।
सादगी और सम्मान से भरा रिसेप्शन
खान सर ने शादी को निजी रखा था और अब रिसेप्शन में सभी को आमंत्रित किया। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “मेरा अस्तित्व आप सभी की वजह से है, इसलिए मैंने आपसे कुछ नहीं छुपाया।” इस बयान ने भी लोगों का दिल जीत लिया।
क्यों खास हैं खान सर?
खान सर अपने यूनिक पढ़ाने के तरीके के लिए पूरे भारत में फेमस हैं। यूट्यूब पर उनकी क्लासेज लाखों छात्रों देखते हैं। यही वजह है कि उनकी शादी और रिसेप्शन से जुड़ी हर खबर उनके चाहने वालों के लिए खास बन गई है।