केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुदियांगडी मंदिर के उत्सव के दौरान एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया और उसने वहाँ मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और 17 लोग घायल हो गए। इस घटना का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हाथी एक व्यक्ति को अपनी सूंड से उठाकर हवा में लहराता हुआ दिखाई दे रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे, उत्सव के अंतिम दिन घटी। पुदियांगडी मंदिर में उत्सव चल रहा था, जहाँ पाँच हाथी पंक्ति में खड़े थे और उनके सामने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। अचानक, श्रीकुट्टन नामक एक हाथी बेकाबू हो गया और उसने भीड़ पर हमला कर दिया। हाथी के इस आक्रामक रवैये से वहाँ भगदड़ मच गई, जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे।
खौफनाक वीडियो आया सामने
इस घटना का एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि हाथी किस तरह एक व्यक्ति को अपनी सूंड में लपेटकर हवा में लहरा रहा है और फिर उसे नीचे पटक रहा है। इस दृश्य ने वहाँ मौजूद लोगों को और भी डरा दिया।
17 लोग घायल, एक की हालत गंभीर
इस घटना में कुल 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज कोट्टक्कल के एमआईएमएस अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जो भगदड़ के दौरान लगीं। बताया जा रहा है कि महावत ने कड़ी मशक्कत के बाद रात 2:15 बजे तक हाथी को काबू में कर लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।