Bigg Boss 18 के फैंस के लिए वीकेंड का वार हमेशा ही खास होता है, और इस बार का वीकेंड का वार और भी दिलचस्प होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान इस बार कशिश कपूर की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। कशिश कपूर, जो अपने तीखे बयानों के लिए जानी जाती हैं, इस बार सलमान से टकराती दिखेंगी।
हाल ही में कशिश और अविनाश मिश्रा के बीच एक बहस हुई थी, जिसे लेकर शो में काफी हंगामा हुआ। अब वीकेंड का वार पर सलमान खान इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे। कशिश और सलमान के बीच तीखी बहस होती दिखेगी, जहां कशिश सलमान को जवाब देती हैं, लेकिन सलमान उन्हें सख्ती से टोकते हैं।
सलमान ने कशिश से कहा कि वह फ्लर्ट करती हैं और जब सामने वाला ‘एंगल’ कहता है, तो वह उसपर विवाद खड़ा करती हैं। कशिश इसका जवाब देती हैं कि यह लाइन उन्हें परेशान कर रही है। लेकिन सलमान ने कशिश को जवाब देते हुए कहा कि आप ही एंगल बनाने गई थीं। इस पर कशिश अपने तेवर में नजर आती हैं और कहती हैं, “मैं यह नहीं मानूंगी।” सलमान ने उन्हें सख्त लहजे में कहा कि इस तरह की बात करने की कोई जरूरत नहीं है।
यह सीन फैंस के बीच काफी चर्चा में है, और अब सभी की नजरें इस वीकेंड के वार पर टिकी हैं।