Kanpur Car accident : 100 की स्पीड में नाबालिग ने भगाई कार..मां बेटी को कुचला.. - News4u36
   
 
कानपुर

Kanpur Car accident : 100 की स्पीड में नाबालिग ने भगाई कार..मां बेटी को कुचला..

Kanpur Car accident: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार के दिन रफ्तार का कहर देखने को मिला,जहां एक तेज रफ्तार कार ने बेधड़क सड़क पर दौड़ते हुए एक महिला की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे महिला की जान चली गई और साथ में स्कूटी पर बैठी उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.हैरानी वाली ये थी की कार एक नाबालिग चला रहा था.

पुलिस ने जानकारी दी की कार 17 साल का एक नाबालिग लड़का चला रहा था. कानपुर शहर के एक व्यस्त सड़क पर वह स्टंट करने का प्रयास कर रहा था. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, उसी का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

वीडियो में एक महिला और उसकी बेटी स्कूटर पर जाती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच अचानक से विपरीत दिशा से एक अनियंत्रित तेज रफ्तार से दौड़ती कार सड़क पर आती है और उनके स्कूटर को जोरदार टक्कर मार देती है।

ये टक्कर इतनी भयानक थी कि महिला और उसकी बेटी दोनों अलग-अलग दिशाओं में उछल पड़े. जिसके बाद कुछ राहगीरों ने उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया.

अधिकारियों के अनुसार इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी को फ्रैक्चर हुए हैं. और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं कार चला रहे लड़के को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही घटना की जांच जारी है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें