Kanpur Car accident: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार के दिन रफ्तार का कहर देखने को मिला,जहां एक तेज रफ्तार कार ने बेधड़क सड़क पर दौड़ते हुए एक महिला की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे महिला की जान चली गई और साथ में स्कूटी पर बैठी उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.हैरानी वाली ये थी की कार एक नाबालिग चला रहा था.
पुलिस ने जानकारी दी की कार 17 साल का एक नाबालिग लड़का चला रहा था. कानपुर शहर के एक व्यस्त सड़क पर वह स्टंट करने का प्रयास कर रहा था. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, उसी का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
वीडियो में एक महिला और उसकी बेटी स्कूटर पर जाती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच अचानक से विपरीत दिशा से एक अनियंत्रित तेज रफ्तार से दौड़ती कार सड़क पर आती है और उनके स्कूटर को जोरदार टक्कर मार देती है।
ये टक्कर इतनी भयानक थी कि महिला और उसकी बेटी दोनों अलग-अलग दिशाओं में उछल पड़े. जिसके बाद कुछ राहगीरों ने उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया.
UP : कानपुर में प्राइवेट स्कूल के 4 नाबालिक छात्र स्कूल बंक करके कार से घूमने निकले। 100 से ज्यादा स्पीड पर कार दौड़ा रहे थे। स्कूटी सवार मां बेटी को टक्कर मार दी। मां की मौत हो गई, बेटी घायल है। कार में 2 लड़के, 2 लड़कियां (चारों नाबालिग) थे। pic.twitter.com/iQNZtcO6vT
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 3, 2024
अधिकारियों के अनुसार इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी को फ्रैक्चर हुए हैं. और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं कार चला रहे लड़के को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही घटना की जांच जारी है.