चेन्नई।साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह बिग बजट फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन रिलीज के सातवें दिन तक इसकी कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।
सातवें दिन की कमाई रही बेहद कम
बॉक्स ऑफिस डेटा ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ठग लाइफ ने अपने रिलीज के सातवें दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 42.25 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है।
क्या वजह है फिल्म की कमज़ोर परफॉर्मेंस?
फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें थीं, क्योंकि इसमें कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी लंबे समय बाद वापसी कर रही थी।
लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट, धीमी कहानी और कड़ी कॉम्पिटिशन की वजह से फिल्म दर्शकों को खींचने में नाकाम रही।
दमदार स्टारकास्ट भी नहीं बचा पाई फिल्म को
ठग लाइफ में कमल हासन के अलावा ये कलाकार नजर आए:
सिलंबरासन
तृषा कृष्णन
अभिरामी
फिल्म की कहानी कमल हासन और मणिरत्नम ने मिलकर लिखी है और दोनों ही इसके सह-निर्माता भी हैं।
कड़ी टक्कर से बिगड़ा हाल
ठग लाइफ को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों से सीधी टक्कर मिल रही है:
हाउसफुल 5 – अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, और रितेश देशमुख की यह कॉमेडी फिल्म टिकट खिड़की पर धूम मचा रही है।
भूल चूक माफ – राजकुमार राव और वामिका गब्बी की यह फिल्म भी धीरे-धीरे दर्शकों का ध्यान खींच रही है।
सितारे ज़मीन पर – आमिर खान की अगली फिल्म 20 जून को रिलीज़ होने जा रही है, जिससे ठग लाइफ की आगे की कमाई पर और असर पड़ सकता है।