Jaat Box office: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ऐसा हाल - News4u36
   
 
Jaat Box Office Report: सनी देओल की ‘जाट’ ने चौथे दिन लगाई बड़ी छलांग

Jaat Box office: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का ऐसा हाल

Jaat Box office: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ ने 10 अप्रैल को बड़े धूमधाम से सिनेमाघरों में एंट्री ली थी। रिलीज के पहले दिन फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला – कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर फिल्म देखने पहुंचा, तो कहीं ढोल-नगाड़ों पर डांस करते हुए लोग थियेटर पहुंचे। लेकिन फिल्म की कमाई उतनी दमदार नहीं रही, जितनी उम्मीद की जा रही थी।

दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘जाट’ ने रिलीज के दूसरे दिन सिर्फ 7 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन यह आंकड़ा 9.5 करोड़ रुपये था। यानी दो दिन में फिल्म की टोटल कमाई 16.5 करोड़ रुपये हुई है।

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘जाट’ ने कुल 13.25 करोड़ रुपये ही जुटाए हैं। इसके बावजूद यह सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है, पहली नंबर पर अभी भी ‘गदर 2’ बनी हुई है।

सलमान की ‘सिकंदर’ से बहुत पीछे रह गई ‘जाट’

बॉक्स ऑफिस पर सनी की ‘जाट’, सलमान खान की हालिया हिट ‘सिकंदर’ से भी पीछे रह गई है। ‘सिकंदर’ ने पहले ही दिन 26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि ‘जाट’ इस आंकड़े के आधे तक भी नहीं पहुंच पाई।

अक्षय कुमार की फिल्म से होगा सीधा टकराव

‘जाट’ के पास अब सिर्फ 6 दिन का वक्त है, क्योंकि 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हो रही है। यह फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार की कहानी पर आधारित है, और माना जा रहा है कि इसकी कहानी लोगों को खूब पसंद आ सकती है।

‘जाट’ में सनी देओल की एंग्री यंग मैन वाली वापसी

‘जाट’ को साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म सनी देओल के 80 के दशक के एंग्री यंग मैन अवतार को फिर से सामने लाती है। फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में नजर आते हैं।

हालांकि, एक्शन और मसाला से भरपूर होने के बावजूद फिल्म की कहानी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म की पकड़ मजबूत होती है या कमाई और भी गिरती है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें