Vidyut Jamwal  स्टारर फ़िल्म "crakk" टीजर आउट टुडे।
   
 
Vidyut Jamwal
Narendra
2 Min Read

इंडस्ट्री में एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता vidyut jamwal बॉलीवुड के पर्दे पर एक बार फ़िर एक्शन करते नज़र आयेंगे अपनी फिल्म “crakk” मे।

टीजर हुआ रिलीज़ “crakk”

मंगलवार को फ़िल्म “crack” का अधिकारिक रूप से टीजर आउट कर दिया गया है। 1 मिनट 25 के टीजर मे अभिनेता vidyut jamwal फूल एक्शन मे दिखाईं दे रहे हैं, फ़िल्म मे लीड रोल में नजर आएंगे विद्युत जामवाल।

Vidyut jamwal अधिकतर बॉलीवुड में एक्शन करते दिखते है एक बार फ़िर अपने फुर्तीले जोश के साथ फ़िल्म “क्रैक” मे एक्शन करते दिखंगे jamwal।

Whatsapp Channel

23 फ़रवरी 2024 को सिनेमघरों में नजर आएंगी “crakk”.

फ़िल्म निर्माताओं की माने तो फ़िल्म 23 फ़रवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। फ़िल्म मे एक्टर विद्युत जामवाल के साथ अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन नज़र आयेंगे।

Vidyut jamwal के X एकाउंट में फ़िल्म “crakk” का टीजर।

एक्टर Vidyut Jamwal टीजर रिलीज़ के बाद अपने एक्स अकाउंट पर टीजर पोस्ट किया है और लिखा है की “जीतेगा तो जीयेगा! तो तैयार हो जाव लंबी यात्रा पर आजादी के लिए मारेंगे और तोड़ेंगे।”#crack

Recent posts