IPL 2024: फैन ने Rohit Sharma को लेकर Akash Ambani से पूछा सवाल,जवाब मिला - चिंता मत करो… - News4u36
   
 
IPL 2024

IPL 2024: फैन ने Rohit Sharma को लेकर Akash Ambani से पूछा सवाल,जवाब मिला – चिंता मत करो…

IPL 2024 के लिए Auction की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,इसी बीच एक फैन ने जब Rohit Sharma के बारे में मुम्बई इंडियंस टीम के मालिक Akash Ambani से सवाल किया तो, उन्होंने जो जवाब दिया उसकी खूब तारीफ हो रही है…

IPL 2024 auction से पहले ही मुंबई इंडियंस की टीम सुर्खियों में थी। दरअसल,टीम में Rohit की जगह Hardik pandya को कप्तान बना दिया गया। ऐसे में फैंस इस फैसले से नाराज नजर आए।

IPL Auction से ही पहले गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस टीम में Hardik pandya की एंट्री हुई और उनको इंडियंस टीम की कप्तानी मिलने से Rohit Sharma का बतौर कप्तान 10 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया।

उसी Auction के दौरान जब रोहित के बारे में एक फैन ने फ्रेंचाइजी की योजनाओं के बारे में जोर से सवाल पूछा तो MI के मालिक Akash Ambani ने बढ़िया जवाब दिया।जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।

क्या कहा Akash Ambani ने?

सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में,आकाश ने उस फैन से कहा- ‘ की चिंता न करें, वे बल्लेबाजी करेंगे।’

World Cup जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों का IPL Auction में रहा दबदबा

IPL Auction में World Cup जिताने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों की मांग खूब रही तभी तो तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को KKR ने 24.75 करोड़ रुपये की भारी राशि देकर अपनी टीम में लिया, वहीं उनके साथी पैट कमिंस जो की World Cup team के कप्तान थे उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपये देकर अपने साथ मिलाया।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें