बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘Vvan: Force of the Forest’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह पहली बार तमन्ना भाटिया के साथ नजर आने वाले हैं।
हाल ही में खबरें आई थीं कि फिल्म के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने सिद्धार्थ से रचनात्मक मतभेद के चलते फिल्म छोड़ दी है। लेकिन अब निर्देशक ने खुद सामने आकर इन सभी खबरों को अफवाह बताया है।
क्या था विवाद?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक मिश्रा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच फिल्म को लेकर क्रिएटिव डिफरेंस हो गया था। दोनों की सोच अलग-अलग थी, जिससे निर्देशक ने फिल्म से हटने का फैसला कर लिया।
निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी
अब दीपक मिश्रा ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा,
“मेरे और सिद्धार्थ के बीच कोई मतभेद नहीं है। हम साथ में अच्छी तरह काम कर रहे हैं और फिल्म पर मेहनत कर रहे हैं।”
बता दें, दीपक ‘पंचायत’ और ‘पर्मानेंट रूममेट्स’ जैसे हिट शोज का निर्देशन कर चुके हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘Vvan’?
‘Vvan – Force of the Forest’ का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स कर रही है। यह फिल्म एक ग्रामीण लोककथा पर आधारित है और 15 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पहले फिल्म में सारा अली खान को कास्ट किया गया था, लेकिन उनके बाहर होने के बाद तमन्ना भाटिया को साइन किया गया।
सिद्धार्थ की अगली फिल्म ‘परम सुंदरी’
इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘परम सुंदरी’ में भी नजर आएंगे, जिसमें वह पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
इस फिल्म में वह दिल्ली के एक अमीर बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं।
‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी।