Irfan Pathan-Safa Baig: कुछ दिन पहले ही पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी शादी के आठवें सालगिरह के खास मौके पर अपनी पत्नी सफा बेग के साथ वाली एक तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की थी। लेकिन अब इसी वजह से उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ रहा है..
Irfan Pathan के द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में नई बात ये थी कि पहली बार क्रिकेटर ने अपनी पत्नी Safa Baig के चेहरे की झलक सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इससे पहले जब भी वे सफा की फोटो डालते थे तो उसमे वह बुर्के में या फिर मास्क से चेहरा ढके हुए नजर आती थी।
इरफान का ये काम नहीं आया कुछ को पसंद
भले ही ये चीज गलत नहीं थी, लेकिन कुछ फैंस को इरफान का ऐसा करना शायद रास नहीं आया। अपना चेहरा दिखाने की वजह से Safa को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ ने तो हद ही कर दी और इरफान से कहा कि वह अपनी पत्नी को फिर से बुर्का पहनने के लिए कहें, जबकि कुछ Safa को सलाह देते हुए नजर आए की अपना चेहरा छिपाकर और नकाब पहनकर अच्छा करती हो।
क्या लिखा था क्रिकेटर इरफान ने ?
अपनी आठवीं सालगिरह के मौके पर इरफान ने रविवार को लिखा था की- एक इंसान जिनको कई सारी भूमिकाओं में महारत हासिल है – मूड बूस्टर, कॉमेडियन, संकटमोचक और मेरे बच्चों की अच्छी दोस्त व मां। इस खूबसूरत यात्रा में मैं आपको अपनी पत्नी के रूप में बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। शादी की आठवीं सालगिरह मुबारक हो प्यार।
हालांकि, कुछ लोगों इरफान के ऐसा करने पर उनपर भड़कते नजर आए,और कॉमेंट सेक्शन में बुरी बाते कहने लगे।