Hemant Soren’s wedding anniversary: आज हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की शादी की 18वीं सालगिरह है, इस बीच कल्पना सोरेन ने जेल में बंद अपने पति को याद कर एक भावुक पोस्ट किया…
आज अपनी शादी के 18वीं सालगिरह पर कल्पना सोरेन ने पति के नाम एक भावुक नोट लिखकर ये विश्वास जताया कि उनके पति जल्द ही घर लौटेंगे.
ट्विटर (एक्स) पर कल्पना सोरेन ने लिखा कि इस खास दिन पर Hemant Soren अपने परिवार के साथ नहीं हैं. विश्वास है कि जल्द ही वे इस “साजिश” को हराकर वापस घर लौटेंगे.
Whatsapp Channel |
बतादें की ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, जिसके चलते वे एक हफ्ते से जेल में ही हैं.
Hemant Soren के एक्स प्रोफ़ाइल से कल्पना सोरेन ने पोस्ट किया “हेमंत जी झारखंड की पहचान की रक्षा करना चाहते थे इसलिए वे झुके नहीं. इस साजिश से लड़ना उन्होंने पसंद किया और खुद को इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए समर्पित कर दिया..
आज है हेमंत सोरेन की शादी की 18वी सालगिरह( Today is Hemant Soren’s 18th wedding anniversary.)
कल्पना सोरेन ने पोस्ट किया की ” हमारी शादी की आज 18वीं सालगिरह है, लेकिन Hemant Soren जी अपने परिवार के साथ नहीं हैं. विश्वास है कि जल्द ही वे इस “साजिश” को हराकर वापस घर लौटेंगे.
एक वीर झारखंडी योद्धा की मैं जीवन साथी हूं. आज के इस दिन पर मैं भावुक नहीं होऊंगी. अपने पति की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी.”
झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 7, 2024
आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो… pic.twitter.com/aBnXEugVkB
BJP पर Hemant Soren ने लगाए गंभीर आरोप Hemant Soren made serious allegations against BJP)
बता दें कि पूर्व CM Hemant Soren को जमीन घोटाले के केस में कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था,लेकिन फिर भी जब वे पेश नही हुए तो उन्हें गिरफ्तार किया गया।
हालांकि खुद पर लगे इन गंभीर आरोपों से सोरेन ने इनकार करते हुए BJP पर आरोप लगाया है की,लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने हेतु केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से अपनी गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे दिया था.जिसके बाद अब उनकी जगह JMM के सीनियर नेता चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं।
CM फेस के रूप में पहले उनकी पत्नी कल्पना का नाम सामने आ रहा था, लेकिन फिर चंपाई को CM का चेहरा बनाया गया,जिन्होंने सोमवार को आसानी से फ्लोर टेस्ट भी पास कर लिया.
Recent posts
Sign in to your account