बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी Isha Deol divorce ले रही हैं, ईशा और भरत तख्तानी शादी के 12 सालों के बाद तलाक ले रहें हैं. साल 2012 में Isha ने अपने बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से शादी रचाई थी।
अक्सर अपने पति के साथ ईशा देओल सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा करती रहती हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से उन्होंने साथ में कोई तस्वीर साझा नहीं की थी,जिसके बाद से सभी लोग ये अंदाजा लगाने लगे की कुछ तो गड़बड़ है.
अब जब Isha Deol divorce की खबर पक्की है तो,ऐसे में सवाल ये भी उठता है की एक्ट्रेस की कमाई का जरिया क्या है, तलाक के बाद वह क्या करेगी….
Whatsapp Channel |
रिपोर्ट्स अनुसार, Isha Deol की इनकम सोर्स है विज्ञापन, सोशल मीडिया और कुछ जगहों पर उन्होंने पैसा भी इनवेस्ट किया है. वहीं खबर अनुसार,एक्ट्रेस के नेटवर्थ 15 करोड़ के आस-पास का है.
Isha Deol divorce के बाद पति की प्रॉपर्टी से भी उन्हें कुछ मिल सकता है. साथ अपनी बेटियों के जीवनयापन के लिए भरत कुछ प्रॉपर्टी भी दे सकते हैं।
साल 2002 में एक्ट्रेस ईशा देओल ने फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया लेकिन अधिकतर फिल्में फ्लॉप रहीं.
शादी के बाद Isha Deol फिल्मों से दूर हो गई, लेकिन अब जबकी वो तलाक लेने वाली है तो फिल्मों में ईशा की वापसी हो सकती है।
Recent posts
Sign in to your account