इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां संस्करण आज (22 मार्च) से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
बॉलीवुड सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस
शाम 6 बजे से शुरू होने वाले उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारे अपने परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे। इस बार मशहूर गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी सिंगर करण औजला, और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी धमाल मचाने वाले हैं।
फैंस इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जबकि जियोहॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग होगी।
बारिश डाल सकती है खलल
कोलकाता में आज भारी बारिश की संभावना है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगर बारिश तेज होती है, तो उद्घाटन मैच पर असर पड़ सकता है।
KKR vs RCB: किसका पलड़ा भारी?
अब तक IPL इतिहास में 34 मुकाबलों में KKR ने 20 बार जीत दर्ज की, जबकि RCB को 14 जीत मिली हैं। पिछले सीजन भी दोनों मैचों में KKR ने बाजी मारी थी।