IPL 2025 New Schedule: आईपीएल 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित की गई इंडियन प्रीमियर लीग अब फिर से शुरू होने जा रही है। बीसीसीआई ने सोमवार को बचे हुए मुकाबलों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है।
17 मई से होगी दोबारा शुरुआत
बीसीसीआई के मुताबिक, आईपीएल 2025 का अगला चरण 17 मई से शुरू होगा और 25 मई तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान 2 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) भी होंगे, जिससे रोमांच और भी बढ़ेगा।
6 शहरों में होंगे बचे हुए 17 मुकाबले
बचे हुए कुल 17 मैच भारत के 6 प्रमुख शहरों में कराए जाएंगे। ये शहर हैं:
बेंगलुरु
दिल्ली
लखनऊ
मुंबई
अहमदाबाद
जयपुर

प्लेऑफ 29 मई से, फाइनल 3 जून को
प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे, जबकि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू की जानकारी अभी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका भी ऐलान होगा।
क्यों स्थगित हुआ था टूर्नामेंट?
9 मई को बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रोक दिया था। इससे पहले 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला भी बीच में रोकना पड़ा था। लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।