Dawood Ibrahim Hospitalised: सोशल मीडिया पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर सुर्खियों में है।
दावा किया जा रहा है कि कराची में उसे जहर दिया गया है. पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के अनुसार हालत बिगड़ने के चलते उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
हालांकि इन खबरों की किसी रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई है की दाऊद को जहर दिया गया है . कहा जा रहा है कि दाऊद को जिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वहां तगड़ी सुरक्षा है.
अस्पताल के उस फ्लोर पर Dawood ही इकलौते मरीज है. वहां सिर्फ अस्पताल अधिकारियों और उनके करीबी लोगो व परिवार के सदस्यों को जाने की इजाजत है।
Pakistan में इंटरनेट भी हुआ बंद
Dawood को जहर दिए जाने की खबर के बाद से पाकिस्तान में हलचल मच गई है. इंटरनेट सर्वर डाउन की खबरे भी सामने आ रही है.
पाकिस्तान के कई शहर लाहौर, कराची, इस्लामाबाद में भी सर्वर डाउन की परेशानी है.साथ ही एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल साइट भी नही चल रहा है. दावा है की. रात के 8 बजे के बाद से ही इंटरनेट की स्पीड में थोड़ी कमी आ गई है।
पूरे दुनिया भर की इंटरनेट, साइबर सुरक्षा और डिजिटल गवर्नेंस पर अपनी पैनी नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक के द्वारा पाकिस्तान में social media प्लेटफार्मस पर रोक लगाए जाने की पुष्टि की गई है.
Pakistani पत्रकार ने इस मामले पर क्या कहा?
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने कहा कि, “सुनने में आया है कि Dawood Ibrahim को किसी ने जहर दिया है और जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई है. उसकी हालत बेहद खराब है कराची के किसी हॉस्पिटल में उसको रखा गया है और ये न्यूज भी जो है कहीं ना कहीं social media में गर्दिश कर रही है. ये कहां तक सही है मालूम नहीं, लेकिन एक बात इस ओर इशारा जरूर कर रही है कि दाल में कुछ तो काला है. Pakistan में social media और इंटरनेट का Server डाउन कर दिया गया है.”