Bollywood के यंग एक्शन स्टार tiger shroff आज अपना 34th Birthday मना रहे है, जानते हैं tiger shroff के बारे मे कुछ ख़ास।
Bollywood मे एक्शन स्टार्स मे शुमार tiger shroff का आज 34th Birthday है, बचपन में Tiger एक्टर नहीं फुटबॉलर बनना चाहते थे, लेकीन अब bollywood के एक्शन किंग है tiger shroff।
2014 bollywood डेब्यु किया tiger shroff ने।
टाइगर श्रॉफ ने 2014 में साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म “हीरोपंती” से bollywood डेब्यु किया जिसके लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड से नवाजा गया।
tiger shroff का बचपन में था कुछ और नाम।
tiger shroff का बचपन में जय हेमंत श्राप नाम था जो उनके करीबी ही जानते है, फिल्मों में आने से पहले उनका नाम tiger shroff रखा गया क्योंकि Tiger बचपन में खरोचते थे।