Gautam Gambhir Politics छोड़ने वाले है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है….
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Gautam Gambhir ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आज एक पोस्ट शेयर किया। जिसमे अपने राजनीति छोड़ने की जानकारी उन्होंने दी है।
गंभीर ने कहा है कि मैं राजनीति छोड़कर क्रिकेट पर ध्यान दूंगा। पार्टी अध्यक्ष से पूर्व क्रिकेटर ने खुद कहा है कि मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहता।
Gautam Gambhir ने राजनीति छोड़ने की दी जानकारी
एक्स पर पोस्ट शेयर कर गंभीर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मैंने ऐसा अनुरोध किया कि राजनीतिक कर्तव्यों से मुझे मुक्त करें, जिससे की मैं अपनी आने वाली क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर फोकस कर सकूं।
अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि लोगों की सेवा का सौभाग्य देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। जय हिन्द!
जेपी नड्डा से Gautam Gambhir की हुई बात
बता दें कि कई दिनों से ऐसे कयास लग रहे है की गौतम गंभीर का टिकट काटा जा सकता है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर शनिवार को उन्होंने खुद पॉलिटिक्स छोड़ने की बात कही है। पार्टी अध्यक्ष से पूर्व क्रिकेटर ने खुद कहा है कि मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहता।
पूर्वी दिल्ली सीट से Gautam Gambhir हैं सांसद
दरअसल, साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व क्रिकेटर Gautam Gambhir ने BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुजावी मैदान में उतारा गया था। जहां गौतम गंभीर ने बाजी मार ली।