IND vs SA: Arshdeep के आगे लड़खड़ाई अफ्रीकी टीम, Shreyas-Sudarshan की फिफ्टी ने दिलाई जीत.. - News4u36
   
 
IND vs SA

IND vs SA: Arshdeep के आगे लड़खड़ाई अफ्रीकी टीम, Shreyas-Sudarshan की फिफ्टी ने दिलाई जीत..

IND vs SA वनडे सीरीज का आगाज भारत ने शानदार जीत से किया है. पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला,उसी के चलते साउथ अफ्रीका टीम महज 116 रन पर ऑल आउट हो गई।

अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी लेकिन शुरुआत से ही भारतीय पेसर्स ने किसी घायल शेर की तरह झपट्टा मारा।

Arshdeep Singh और Avesh Khan के आगे पूरी टीम धराशाई हो गई. दोनो गेंदबाजों ने मिलकर 9 बल्लेबाजों को पेवेलियन की राह दिखाई. यही वजह थी कि मुश्किल से अफ्रीकी टीम 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

युवा गेंदबाज Arshdeep Singh साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके होम ग्राउंड में 5 विकेट चटकाने वाले पहले पेसर साबित हुए. वहीं, आवेश खान (Avesh Khan) ने भी गजब की बॉलिंग करते हुए 4 बल्लेबाजों को आउट किया।

वहीं, टारगेट चेस करने उतरे भारतीय टीम की ओर से श्रेयस अय्यर और डेब्यूटेंट साईं सुदर्शन ने अपने पचासा से टीम को जीत दिलाई।

डेब्यू मैच में सुदर्शन का अर्धशतक ( Sai Sudarshan’s half-century in the debut match)

कप्तान KL Rahul ने टीम की प्लेइंग इलेवन में Sai Sudarshan को मौका देने के साथ उसे सलामी बल्लेबाज का अवसर भी दिया . श्रेयस अय्यर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और धाकड़ बल्लेबाजी की.

साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने 43 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत 55 रन की जानदार पारी खेली . दूसरे छोर से Shreyas Iyer ने भी 52 रन की पारी खेली. इसी से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात देने में कामयाब रही।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें