Big Boss OTT फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) अपनी चुलबुली नखरों की वजह से पहले ही बिग बॉस शो में धमाल मचा चुकी है,जब से वह से बाहर आई है उनकी पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
Manisha Rani की तगड़ी फैन फॉलोइंग ये बताती है कि उनके प्रति लोगो की दीवानगी कैसी है. इसी बीच उनकी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है जिसमे वह डांस करती दिख रही है।
उनका ये वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि पब का है. इसमें एक्ट्रेस को सिजलिंग पोज देते हुए देखा जा सकता हैं.
Whatsapp Channel |
वीडियो में नजर आ रहा है की Manisha Rani ने गोल्डन कलर का वन पीस पहना हुआ है,जिसमे वह बला सी खूबसूरत लग रही है.
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक्ट्रेस मस्ती में झूम रही है. वह अपने कुछ फ्रेंड के साथ वहां पर पहुंची हैं. एक्ट्रेस को देख लग रहा की वह काफी मस्ती के मूड में हैं.वीडियो जहां सोशल मीडिया पर गदर काट रहा है वहीं फैंस भी इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
बतादें Big Boss OTT के दौरान से ही Manisha Rani को कई म्यूजिक एल्बम और बड़े प्रोजेक्ट ऑफर होने लगे थे।शो के बाद वह elvish Yadav के साथ म्यूजिक एल्बम में भी दिखी थी।