IND vs SA 2nd Test: अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.लेकिन मियां भाई के नाम से पहचाने जाने वाले तेज गेंदबाज Mohammad Siraj ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया,और अफ्रीकी टीम के परखच्चे उड़ा दिए…
IND vs SA 2nd Test Scorecard: इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जा रहा है. यह बुधवार (3 जनवरी) से केपटाउन में शुरू हुआ है.अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.
मगर भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने विरोधी टीम के बल्लेबाजी के निर्णय को गलत साबित करते हुए.विरोधी खिलाड़ियों पर कहर बरपाया सिराज के आगे अफ्रीकी टीम घुटने टेक कर पहली पारी में महज 55 रनों पर सिमट गई.
Mohammad Siraj ने 15 रन देकर 6 विकेट चटकाए
मैच में सिराज ने 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट चटकाए. उन्होंने एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जोरजी, काइल वेरियने, डेविड बेडिंघम और मार्को जानसेन को पेवेलियन चलता किया. सिर्फ 15 रनों पर अफ्रीका ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर 34 के स्कोर पर 5वां लुढ़का था.
इसके बाद तो जैसे तास के पत्ते के भांति 55 रनों पर धराशाई हो गई, मैच में Mohammad Siraj का कहर ऐसा रहा कि अफ्रीकी टीम की ओर से वेरियने ने 15 और बेडिंघम ने 12 रन बनाए. इनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका.
किसी भी टीम का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर (Smallest score by any team against India)
टेस्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की, जब भारत के खिलाफ कोई टीम इतने कम यानी 55 रनों के स्कोर पर धाराशाई हुआ है. यह शर्मनाक स्कोर अब साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज हो चुका है.