IND vs AUS FINAl: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच आस्ट्रेलिया और भारत के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
भारतीय ओपनर्स लय में
भारतीय टीम के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा- शुभम गिल लय में नजर आए है और हर मैच में टीम को अच्छी शुरूवात दिलाई है जहां से उनके बाद आने वाले खिलाड़ी उन्हीं के लय में ढलते हुए जमकर अभी तक विरोधी गेंदबाज़ी को तहस नहस कर देते है।
किंग कोहली लगातार बना रहे रन(King Kohli is continuously scoring runs)
विराट कोहली भारतीय टीम के ‘किंग कोहली’ मौजूदा विश्व कप 2023 मे ‘मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर’ को पीछे छोड़ 50वा शतक लगाए हैं और वर्ल्ड कप 2023 में 711 रन बनाकर गोल्डन बैट के करीब है, जिस प्रकार का गेम किंग कोहली लगातार मैच में खेल है उससे लगता है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवम्बर को ND vs AUS Final में कोहली फिर से अपने शतक से विरोधी आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ देंगे।
भारतीय माध्यमक्रम बल्लेबाज़ कर रहें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी(Indian middle order batsman batting brilliantly)
भारतीय टीम जहां विश्व कप के करीब है उसमे माध्यम क्रम का भी बहुत बड़ा योगदान है शुरुवाती क्रम अच्छी तो है ही बीच में मैच में पकड़ बनाएं रखने के लिए श्रेयस अय्यर, राहुल, सुर्यकुमर यादव और जड़ेजा लगातार मैच में अपने दमखम दिखाते नजर आए है जिससे IND vs AUS Final में टीम इंडिया की जीत की पुरी उम्मीद नज़र आ रही है।
विरोधी टीम पर कहर बरपाते हैं भारतीय गेंदबाज(Indian bowlers wreak havoc on the opposing team)
भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक जिस तरह से विरोधि बल्लेबाजों की कमर तोड़ी और अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के सभी 10 मैचों में टीम को अजये रखा है। शमी अपनी 6 पारियों में जहां अपना पंजा 3 बार खोल चुके है और 23 विकेट के साथ गोल्डन बॉल के करीब है। जडेजा भी अपना पंजा एक बार खोल चुके। बुमराह, सिराज और कुलदीप भी सभी पर कहर बरपाया है जिससे साफ है कि टीम इंडिया इस बार खिताब जरूर अपने नाम करेगी।
मुकाबला पांच बार फाइनल जीत चुकी आस्ट्रेलिया से(Competing with Australia, which has won the final five times)
जहां टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप मैच में फॉम मे चल रही है वहीं विपक्षी आस्ट्रेलिया जो फाइनल मैच में और भी ख़तरनाक खेल का प्रदर्शन करते हैं अभी तक 8 बार फाइनल में जगह बनाई है जिसमे 5 बार विश्व कप अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में देखना होगा की 2023 वर्ल्ड कप में सभी मैच में अजय रही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर कप अपने नाम करेगी।