आजकल के स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर, हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा और ब्राइट डिस्प्ले के साथ आते हैं। ये सभी खूबियाँ तो शानदार हैं, लेकिन बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
अगर आप चाहते हैं कि फोन की बैटरी लंबे समय तक चले और बार-बार चार्ज न करना पड़े, तो ये आसान टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
1. स्क्रीन ब्राइटनेस और वाइब्रेशन कम करें
हमेशा स्क्रीन ब्राइटनेस को मैन्युअल रूप से कम रखें या अडैप्टिव ब्राइटनेस ऑन करें।
टाइपिंग के समय जो वाइब्रेशन (हैप्टिक फीडबैक) होता है, उसे बंद कर दें — इससे बैटरी की खपत कम होती है।
यह छोटा सा बदलाव आपकी बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकता है।
2. बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें
ऐप्स का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें पूरी तरह से बंद करना न भूलें।
कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खत्म करते हैं।
सेटिंग्स > बैटरी > बैकग्राउंड एक्टिविटी में जाकर आप देख सकते हैं कि कौन-से ऐप्स सबसे ज्यादा बैटरी खा रहे हैं।
3. स्क्रीन टाइमआउट कम करें
स्क्रीन टाइमआउट को 30 सेकंड या 1 मिनट पर सेट करें।
इससे फोन कुछ सेकंड बाद अपने-आप लॉक हो जाएगा और बैटरी बची रहेगी।
4. GPS, Wi-Fi और Bluetooth को जरूरत के समय ही ऑन करें
अगर GPS, Wi-Fi या Bluetooth की जरूरत नहीं है, तो इन्हें बंद रखें।
ये फीचर्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खत्म करते हैं।
“ऑलवेज ऑन” फीचर्स को बंद रखने से बैटरी बैकअप में बड़ा फर्क आता है।
