Charging problem: कई बार फोन चलाते वक्त फोन की चार्जिंग बंद हो जाती है. ऐसे में ज्यादातर लोग थोड़ी कोशिश के बाद सीधे उसे सर्विस सेंटर ले जाते हैं।
हालांकि, फोन चार्जिंग में आपका फोन यदि कोई दिक्कत कर रहा हो तो आप सीधे उसे सर्विस सेंटर ले जाने की जगह घर पर ही कुछ चीजें ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो तरीके…
चार्जर करें चेक: सबसे पहले तो अपना चार्जर और केबल चेक करले की वो सही से काम तो कर रहा है. हो सकता है केबल में कहीं पर कट हो जिससे ये दिक्कत होने लगती है. ये भी जरूर ध्यान रखें कि आप ऑफिशियल चार्जर ही प्रयोग कर रहे हों
चार्जिंग पोर्ट रखे साफ: फोन चार्जिंग में यदि कोई समस्या आए तो एक बार चार्जिंग पोर्ट को साफ करके देखें. बस ध्यान ये रखें कि पोर्ट को साफ करने में किसी शार्प ऑब्जेक्ट का प्रयोग न करें.
पानी और नमी हो सकते है कारण: आपके USB पोर्ट पर फोन पानी या नमी डिटेक्ट कर लेता है तो ऐसे में फोन चार्ज नहीं होगा. इसका भी ध्यान रखें।
डिवाइस रिबूट करें: डिवाइस रिबूट करने पर बैकग्राउंड में चलने वाले ऐसे ऐप्स बंद हो जाएंगे जो की चार्जिंग की प्रक्रिया में बाधा डालते हैं. अतः यह भी करके जरूर देखें..
सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर से करले: कई बार होता है की फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम या ऐप्स में बग्स के चलते फोन स्लो चार्ज होने की दिक्कत आती है. ऐसे में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना न भूलें।
बेकार की चीजों को डिलीट: कई बार होता क्या है की हम अपने मोबाइल में बहुत से बेकार के app या गेम्स डाउनलोड कर लेते हैं, जिससे मोबाइल hiting की समस्या आती है ,ऐसे में बेकार के apps और फोटोज को डिलीट कर मेमोरी साफ करें।