Rana Daggubati आज अपने धार्मिक संस्कार की वजह से सुर्ख़ियो में आ गया, teja sajja की फ़िल्म “Hanuman” का पोस्टर के पास जूते निकाल कर पहुंचे Rana Daggubati.
प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे rana Daggubati.
साउथ स्टार Rana Daggubati, teja sajja स्टारर फ़िल्म “Hanuman” की एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे, जहां उनके साथ teja sajja भी मौजूद थे।
Rana Daggubati ने जीता फैन्स का दिल।
इवेंट में rana Daggubati ने Hanuman पोस्टर के पास पोस देने से पहले अपने जूते उतारे जहां गदा की रेप्लिका भी रखी हुई थी।
Whatsapp Channel |
युजर्स कर रहे Rana Daggubati की तारीफ़।
Rana Daggubati का इस तरह धार्मिक संस्कार से युजर्स उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं जिसमे उनको एक यूजर कहते हैं कि,”सच्चे हिन्दू है, अच्छे संस्कार है’। वहीं एक अन्य यूजर्स कहता है कि, “यही वजह है कि बॉलीवुड एक्टर से ज्यादा एक साऊथ एक्ट्रेस का सम्मान होता है”।
बॉक्स ऑफिस मे धमाल मचा रही है फ़िल्म “Hanuman”
Teja Sajja स्टारर फ़िल्म “हनुमान” बॉक्स ऑफिस मे लोगों को खूब पसंद आ रही है, काल्पनिक कहानी पर बनी फ़िल्म “हनुमान” बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फ़िल्म”मैरी क्रिसमस” से कमाई के मामले में आगे निकल चुकी है।