रायपुर।महादेव सट्टेबाजी मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, OSD मनीष बंछोर, और कई आईपीएस अधिकारियों सहित 12 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
क्या हुआ?
26 मार्च की सुबह 10 से ज्यादा सीबीआई की टीमें रायपुर से रवाना हुईं। इनमें से एक टीम भूपेश बघेल के रायपुर स्थित घर पहुंची, जबकि बाकी टीमें उनके भिलाई वाले घर, विधायक देवेंद्र यादव के बंगले और अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी करने गईं।
क्यों हुई कार्रवाई?
ये छापेमारी महादेव सट्टा एप के संचालन और उससे जुड़े पैसों के लेनदेन की जांच को लेकर हो रही है। सीबीआई की टीमों ने घरों में पहुंचते ही जांच शुरू कर दी है।
क्या हो रहा है
छापेमारी की खबर फैलते ही भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के समर्थक उनके घरों के बाहर जुटने लगे हैं।