Illegal drug supply in Raigarh: रायगढ़। रायगढ़ पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। चक्रधरनगर थाना पुलिस ने ओडिशा से अवैध रूप से लाई जा रही WINCEREX कफ सिरप की तस्करी में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 110 शीशी नशीली सिरप (11 लीटर), एक बिना नंबर की बुलेट बाइक, एक पल्सर बाइक, और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
Illegal drug supply in Raigarh कैसे हुई कार्रवाई?
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और सीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में 21 जून को चक्रधरनगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला को सूचना मिली थी कि दो युवक बिना नंबर की बुलेट में ओडिशा से रायगढ़ आ रहे हैं और नशीली सिरप बेचने की योजना बना रहे हैं।
पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज मार्ग और बाइपास रोड पर घेराबंदी की। एमसीएच अस्पताल के पास पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
पकड़े गए युवकों की पहचान:
नितिन चौहान (19 वर्ष) – निवासी मधुडीपा, बरमकेला (फिलहाल मिट्ठूमुड़ा, रायगढ़)
मनीष चंद्रा (19 वर्ष) – निवासी खैरा, थाना डभरा, जिला सक्ती
तलाशी में क्या मिला?
मनीष के बैग से 110 शीशी WINCEREX कफ सिरप बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत ₹21,780 बताई गई। पुलिस ने दोनों को NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत गिरफ्तार किया।
गिरोह के अन्य सदस्य कैसे पकड़े गए?
पूछताछ में नितिन और मनीष ने बताया कि उनके तीन और साथी हैं:
अमन साहू और भूपेंद्र साहू, जो पल्सर बाइक से पायलटिंग कर रहे थे ताकि पुलिस चेकिंग से बचा जा सके।
लोकेश साहू, जिसने ₹26,000 देकर यह सिरप मंगवाया था।
पुलिस ने तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया और पल्सर बाइक व मोबाइल फोन जब्त कर लिए।
गिरफ्तार आरोपी:
मनीष चंद्रा – खैरा, थाना डभरा, जिला सक्ती
नितिन चौहान – मधुडीपा, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़
भूपेंद्र साहू – साल्हे, थाना सारंगढ़
अमन साहू – कांटापाली, थाना रेंगाली, झारसुगुड़ा, ओडिशा
लोकेश साहू – पोरथा, थाना सक्ती
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में एएसआई आशिक रात्रे, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल, शांति मिरी, और सुशील मिंज की अहम भूमिका रही।
रायगढ़ पुलिस की चेतावनी:
पुलिस ने साफ किया है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है।